कॉलेज का प्यार

एक बार एक लडके को अपने ही कॉलेज कि एक लडकी से प्यार हो जाता है । लडके ने लडकी को दोस्त बनाया पर अपने प्यार का इजहार नहीं करा । क्योँकी वो डरता था कि कहीँ लडकी ने मना कर दिया तो दोस्ती भी टुट जाऐगी और वो ऊससे कभी बात तक नही करेगी । इसी वजह से वो लडका प्रोपोज़ करने से डरता था । उनकी दोस्ती जितनी गहरी हो रही थी, लडके का प्यार भी उतना ही गहरा होता गया । धीरे धीरे कॉलेज भी ख़त्म हो गया । पर लडके ने अपने प्यार का इजहार नही किया । वो डर उसे प्यार का इजहार करने से रोक लेता था ।

कॉलेज पूरा हो गया था इसलिए वो बाहर ही मिलते थे । एक दिन लडके ने हिम्मत करके लडकी को कॉल किया और कहा कि मुझे तुमसे कुछ जरुरी बात करनी है । लडकी ने कहा कि मुझे भी तुमसे कुछ जरुरी बात करनी है । होटल में मिलते है । लडका शाम को ये ठान कर गया कि आज मैं अपने प्यार का इजहार करके ही रहुँगा चाहें कुछ भी हो ।  लडकी कहती है कि पहले तुम अपनी बात कहोगे या मैं अपनी बात कहुँ। लडका कहता है कि पहले तुम ही कहो । लडकी कहती है कि अगले हफ्ते मेरी शादी हो रही है और खासकर तुमे जरुर आना है । लडका के ये सुनते ही  दिल के अन्दर से जैसे आसमान टुटने कि आवाज आई । फिर लडकी बोली कि अब तुम कहो । लडके ने कहा कि मैंने देर कर दी । शायद पहले मैं अपनी बात करता । इतना कह कर लडका चला जाता है । और लडकी अपने घर चली जाती है ।

दूसरे दिन लडका लडकी को कॉल करके एक पार्क में बुलाता है और कहता है कि मैं पढाई के लिए अमेरीका जा रहा हूँ । मैं तुम्हारी शादी में नही आ पाऊगाँ । इतना कह कर लडका रोते हुऐ वापस जा रहा होता है । तो लड़की उसे रोक कर बोलती है कि जिससे मैं शादी करने जा रही  हूँ उसका यहाँ होना भी तो जरुरी है ! लडका कहता कि पर वो तो यहाँ है ना? लडकी कहती है कि पागल मै तुमसे ही शादी कर रही हूँ । तेरे दोस्त ने मुझे 1 महीने पहले सब कुछ बता दिया था।

Leave a Comment